हाइलाइट्स
खाली हो रहे 68 पदों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले से ही चुनाव का ऐलान हो गया है.
कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना से भी अपने उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजने की उम्मीद कर सकती है.
नई दिल्लीः इस साल 68 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जिसमें 9 केंद्रीय मंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के 60 सदस्य शामिल हैं. संभावना जताई जा रही है कि इनमें से कई सांसद लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. 9 केंद्रीय मंत्रियों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित अन्य मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी इस साल अप्रैल में कार्यकाल पूरा होने वाला है. उत्तर प्रदेश के कोटे से 10 सीटें खाली हो रही हैं.
इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार में 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 5-5, कर्नाटक और गुजरात में 4-4, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में 3-3 सीट, झारखंड और राजस्थान में 2-2, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट शामिल है. जबकि चार मनोनीत सदस्य जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से बाहर सीट तलाशनी होगी. क्योंकि वहां कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना से भी अपने उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजने की उम्मीद कर सकती है, जहां वह पिछले साल सत्ता में आई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस तेलंगाना से कम से कम दो उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की उम्मीद कर सकती है. इन 68 पदों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले से ही चुनाव का ऐलान हो गया है. यहां आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा होने वाला है. सिक्किम में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव कराने को कहा गया है. यहां से एसडीएफ सदस्य हिशे लाचुंगपा 23 फरवरी को रिटायर होंगे.

बता दें कि राज्यसभा से रिटायर होने वाले सदस्यों में मनमोहन सिंह और भूपेंद्र यादव (राजस्थान), अश्विनी वैष्णव, बीजद सदस्य प्रशांत नंदर और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), मनसुख मांडविया और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला, कांग्रेस सदस्य नारायणभाई राठवा और गुजरात से अमी याग्निक शामिल हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना च्वहाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से रिटायर होने जा रहे हैं.
.
Tags: BJP, PM Modi, Rajya sabha
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 06:56 IST






