नीतीश को मंजूर नहीं लालू का फॉर्मूला, सीट बंटवारे में फंसा पेंच, कांग्रेस के दावे से महागठबंधन में गांठ ही गांठ

पटना. लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने स्‍तर पर चुनाव से जुड़े हर पहलू पर विचार करने लगे हैं. सबसे बड़ा मसला सीट शेयरिंग का है. बिहार में यह समस्‍या कुछ ज्‍यादा ही जटिल होती दिख रही है. प्रदेश में सत्‍तारूढ़ गठबंधन के दो बड़े घटक दल JDU और RJD ने सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से ही माथापच्‍ची शुरू कर दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष सीट शेयरिंग को लेकर एक फॉर्मूला रखा है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार लालू के फॉर्मूले से सहमत नहीं है. इस बीच, गुरुवार को राजद नेता और प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. इसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है.

सूत्रों का कहना है कि JDU और RJD में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. अभी तक इसका सर्वमान्‍य फॉर्मूला तय नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि लालू यादव NDA वाले फॉर्मूले को आधार बनाकर नीतीश कुमार से लोकसभा चुनाव के लिए अधिक सीट मांग रहे हैं. नीतीश इसे मानने को तैयार नहीं हैं. इन सबके बीच तेजस्‍वी ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर सीट बंटवारे को लेकर बीच का रास्‍ता निकालने की कोशिश की है. सूत्र यह भी बताते हैं कि जब तक लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनती है, तब तक महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सकता है.

नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे तेजस्वी यादव, नए साल में हो रही पहली मुलाकात, क्या बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा?

32 मिनट तक चली नीतीश-तेजस्‍वी की मुलाकात
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर लालू फॉर्मूले को लेकर जेडीयू असहज हो गया है. जदयू और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनाने के लिए बिहार के डिप्‍टी चीफ मिनिस्‍टर तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. सीट शेयरिंग पर नीतीश के रुख के बाद तेजस्‍वी यादव ने बीच का रास्‍ता निकालने की कोशिश की है. नीतीश और तेजस्‍वी के बीच 32 मिनट तक मुलाकात हुई है. बताया जाता है कि सीट बंटवारे में RJD के सामने कोई संकट नहीं है, मगर नीतीश के सामने कई सवाल और संकट हैं.

नीतीश को मंजूर नहीं लालू  का फॉर्मूला, सीट बंटवारे में फंसा पेंच, कांग्रेस के दावे से महागठबंधन में गांठ ही गांठ

जेडीयू के 16 सांसद, राजद का एक भी नहीं
वर्तमान में लोकसभा में RJD का कोई सांसद नहीं है, जबकि JDU के पास 16 सांसद हैं. वहीं, कांग्रेस के पास भी एक सांसद है. नीतीश कुमार ने साल 2019 में JDU विधायकों की संख्या को आधार बनाकर BJP से 17-17 सीट पर बराबरी का समझौता किया था. अब लालू यादव भी नीतीश कुमार को अपने विधायक गिना रहे हैं. दूसरी तरफ, JDU किसी सूरत में RJD से एक भी कम सीट लेने को राजी नहीं है. नीतीश चाहते हैं कि उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहे.

कांग्रेस के दावे ने बढ़ाई मुश्किलें
कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर अपना दावा ठोका है. पार्टी ने लोकसभा की 12 सीटों पर अपना दावा ठोका है. कांग्रेस ने औरंगाबाद, बक्सर, सासाराम, नवादा, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, सुपौल, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जैसी सीटों पर अपना दावा ठोका है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav, Mahagathbandhan

Source link

Best News Portal Development Company In India
Recent Posts