आपके शहर की वे सड़कें, जहां बेखौफ होकर दे सकेंगे कार को रफ्तार, जानिए किस स्‍पीड तक नहीं कटेगा चालान

New Speed Limit of Car: यदि आप राजधानी की सड़कों पर इस खौफ के साथ अपने वाहन दौड़ा रहे हैं कि कहीं आपका ओवर स्‍पीडिंग का चालान न हो जाए, तो आपके लिए यह खबर काम की है. अब आप राजधानी दिल्‍ली की करीब डेढ़ दर्जन सड़कों पर अपने वाहनों को अब अधिक रफ्तार दे पाएंगे. जी हां, शहर की डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कों की गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 60 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. 

इतना ही नहीं, करीब आधा दर्जन से अधिक सड़के ऐसी भी हैं, जहां पर अब वाहन अब 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे. लिहाजा, अब आप चालान से बेखौफ होकर डेढ़ दर्जन सड़कों पर 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अपने वाहन दौड़ा सकेंगे. इस फैसले से सड़कों पर न केवल जाम की समस्‍या से थोड़ा निजात मिलेगी, बल्कि आप कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे. 

शहर की इन सड़कों को मिली 60 की रफ्तार
सड़कों पर वाहनों के बढते जाम और चालकों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली की 17 सड़कों पर वाहन की रफ्तार बढ़ाने की थोड़ी सी छूट दे दी गई है. यह छूट महज 60 किमी प्रतिघंटा तक है और इसका फायदा सिर्फ कार चालक और दो पहिया वाहन के साथ साथ भारी और मालवाहक वाहनों भी उठा सकेंगे. यातायात पुलिस ने इन सभी सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को अपडेट कर दिया है. लिहाजा, अब आप राजधानी की इन चुनिंदा सड़कों पर रफ्तार का थोड़ा मजा और ले सकते हैं. 

वे सड़कें जहां पर 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चला सकेंगे कार
रोड कहां से कहां तक
नेशनल हाईवे 44 संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर चौक तक
बारापुल्‍लाह नाला रोड सराय काले खां से अरविंदो मार्ग क्रासिंग तक
रिंग रोड चांदगी राम अखाड़ा से आजादपुर फ्लाईओवर तक
बाहरी रिंग रोड मोदी मिल फ्लाईओवर से ओलोफ पाल्‍मे मार्ग
बाहरी रिंग रोड डिस्ट्रिक्‍ट सेंट जनकपुरी से चंदगी राम अखाडा तक
पुश्‍ता रोड नोएडा बार्डर से न्‍यू गीता कालोनी ग्रेड सेपरेटर तक
दिल्‍ली-गुडगांव रोड रैडिसन होटल टी प्‍वाइंट से आईजीआई एयरपोर्ट तक
टर्मिनल-2 टर्मिनल टू टी प्‍वाइंट से आईजीआई एयरपोर्ट तक

शहर की किन नौ सड़कों को मिली सबसे अधिक रफ्तार
राजधानी की नौ सड़के ऐसी भी हैं, जहां पर आप अपनी कार की स्‍पीड थोड़ा और बढ़ाकर 70 किमी प्रति घंटा तक जा सकेंगे. हालांकि इन सड़कों पर आपको यह ध्‍यान रखना होगा कि घुमावदार जगहों पर गति सीमा अभी भी 50 किमी प्रति घंटा है. ऐसे में, आप राजधानी की इन सड़कों पर सफर कर रहे हैं तो आप सीधे रास्‍तों में बेखौफ होकर अपनी रफ्तार 70 किमी प्रतिघंटा तक ले जा सकते हैं, लेकिन यदि रास्‍ते में कोई घुमाव है तो आप अपनी स्‍पीड कम करके 50 किमी प्रतिघंटा कर लें. 

राजधानी की इन सड़कों पर मिलेगी 70 किमी/घंटा की स्‍पीड
रोड कहां से कहां तक
नेशनल हाईवे 48 गुड़गांव रोड क्रासिंग से दिल्‍ली गुडगांव बार्डर तक
डीएनडी फ्लाईओवर मयूर विहार लिंक रोड तक
नेशनल हाईवे-44 सिंधू बार्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक
नोएडा टोल रोड दिल्‍ली की तरफ से टोल गेट तक और टोल गेट से उन जगहों तक जहां घुमाव रहता है
रिंग रोड बाईपास सलीमगढ बाईपास रोड
नेशनल हाईवे-9 मिलेनियम पार्क से गाजीपुर बार्डर तक
नेशनल हाईवे-9 घेवरा क्रांसिंग से टिकरी बॉर्डर तक
नार्दन एक्‍सेस रोड एनएसजी रेड लाइट से नॉर्दर्न एक्‍सेेस टी-प्‍वाइंट तक
सेंट्रल स्‍पाइन रोड मह‍िपालपुर चौक से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 तक

69 लोकेशन पर लगाए गए हैं ओएसवीडी कैमरे
दिल्‍ली पुलिस ने वाहनों की गति पर लगाम बनाए रखने के लिए दिल्‍ली के 69 लोकेशन पर 125 ओवर स्‍पीड वायलेशन डिटेक्‍शन (OSVD) कैमरे लगाए हैं. ज्‍यादातक कैमरे उन लोकेशन पर लगाए गए हैं, जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं. इसके अलावा, 43 लोकेशन ऐसी भी हैं, जहां पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्‍शन कैमरे (RLVD) लगाए गए हैं. इन कैमरों की संख्‍या करीब 209 है. उल्‍लेखनीय है कि ओएसवीडी कैमरों की मदद से रोजाना करीब 15 हजार से अधिक ओवर स्‍पीडिंग के चालान किए जा रहे हैं. 

Tags: Delhi police, Delhi transport department, E Challan, Traffic Police

Source link

Best News Portal Development Company In India
Recent Posts