मंडी. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कीतरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
दरअसल, कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में कीतरपुर से लेकर सुंदरनगर के पुंघ तक का भाग बनकर पूरी तरह से तैयार है. 70 किलोमीटर का यह भाग 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस पर ट्रैफिक भी सुचारू कर दिया गया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट का औपचारिक उद्घाटन होना बाकी रह गया है. इसलिए एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इस भाग के उदघाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है.
क्यास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे. यदि उनकी तरफ से समय नहीं मिला तो फिर इसका उदघाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी कर सकते हैं. एनएचएआई ने इस पूरे प्रोजेक्ट का थ्री डी मॉडल बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है, जिस स्थान पर उद्घाटन होगा वहां पर इस मॉडल को रखा जाएगा और इसके माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी.
एनएचएआई ने क्या बताया
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि उनके कार्यालय की तरफ से उदघाटन का प्रस्ताव भेजा गया है. थ्री डी मॉडल भी बनाया जा रहा है। जैसे ही उदघाटन से संबंधित कोई भी आदेश प्राप्त होता है तो तुरंत प्रभाव से सारी तैयारियां कर दी जाएंगी. बता दें कि भारी बारिश के कारण कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस पूरे प्रोजेक्ट के जिस भाग के उद्घाटन की बात कही जा रही है. वह प्रोजेक्ट पूरी तरह से तैयार है.

यहां बरसात के कारण जो थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ था, उसकी तुरंत प्रभाव से मुरम्मत करवा दी गई है. यही कारण है कि अब इस प्रोजेक्ट के उदघाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal news, Himachal pradesh, PM Modi, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 08:28 IST






