Sarkari Naukri MPSC Recruitment 2024: ग्रेजुएट की है डिग्री, तो असिस्टेंट कमिश्नर की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बढ़िया मिलेगी मंथली सैलरी 

MPSC Rajyaseva Recruitment 2024 Notification: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 274 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 25 जनवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

एमपीएससी राज्यसेवा में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी से संबंध रखने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 544 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अन्य सभी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 344 रुपये आवेदन शुल्क होगा.

एमपीएससी में इन पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 274 पद भरे जा रहे हैं. इसमें राज्य सेवाओं, वास्तुकला इंजीनियरिंग सेवाओं और वन सेवाओं के पद शामिल हैं.
राज्य सेवाएं- 205 पद
वास्तुकला इंजीनियरिंग सेवाएं- 26 पद
वन सेवाएं- 43 पद

एमपीएससी राज्यसेवा में फॉर्म भरने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

इस आयु सीमा के लोग कर सकते हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
MPSC Rajyaseva Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
MPSC Rajyaseva Recruitment 2024 अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर राज्य सेवा परीक्षा के लिए किया जाएगा.
प्रीलिम्स परीक्षा (एमसीक्यू-आधारित)
मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा)
इंटरव्यू

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, MPSC, State Govt Jobs

Source link

Best News Portal Development Company In India
Recent Posts